जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को शहर के कई इलाकों में अवैध कॉलोनीकरण पर बड़ी कार्रवाई की। जोन-12 क्षेत्र में कालवाड़ रोड, जोबनेर रोड, मण्डा-भोपावास, टोंक रोड और गोपालपुरा बाइपास पर ओचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान बसाई जा रही तीन नई अवैध कॉलोनियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर कॉलोनीकरण के प्रयास पकड़े गए।
- ग्राम सरना डूंगर में मंदिर माफी की लगभग 16 बीघा भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी।
- जोबनेर रोड, कालवाड़ बस स्टैंड के पास 11 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध प्लॉटिंग और ग्रेवल सड़कें तैयार की गई थीं।
- ग्राम मण्डा, भोपावास (कालवाड़ रोड) पर करीब 40 बीघा जमीन पर अवैध निर्माण, सड़कें और प्लॉटिंग पाई गई।
जेडीए टीम ने मौके पर मौजूद बुलडोज़रों की मदद से सभी ग्रेवल-मिट्टी की सड़कों, अवैध निर्माण सामग्रियों और प्लॉटिंग को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ है जो बिना अनुमोदन के कृषि और मंदिर भूमि पर अवैध कॉलोनियाँ बनाकर आमजन को गुमराह करते हैं।
जेडीए ने स्पष्ट किया कि बिना लेआउट पास कराए कॉलोनी विकसित करना पूरी तरह अवैध है। प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्लॉट की खरीद से पहले जेडीए अनुमोदन की जांच अवश्य करें, जिससे धोखाधड़ी से बचा जा सके।




