बाक्सा ज़िले में अरुणोदय 3.0 का शुभारंभ
बाक्सा (असम), 12 दिसंबर (हि.स.)। आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के साथ बाक्सा ज़िले में भी आज अरुणोदय 3.0 योजना का औपचारिक शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम कोकराझाड़ में आयोजित मुख्य राज्य स्तरीय समारोह से जुड़ा था, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने किया। बाक्सा में एकत्रित लाभार्थियों के लिए इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम में पंचायती राज एवं पर्यटन मंत्री रंजीत कुमार दास तथा हथकरघा, वस्त्र एवं रेशम विभाग के मंत्री उर्खाओ गौरा ब्रह्म उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में महिला लाभार्थियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने समारोह में भाग लिया।
69 हजार महिलाओं का लक्ष्य, 60,409 का सत्यापन पूरा
अपने संबोधन में रंजीत कुमार दास ने कहा कि अरुणोदय 3.0 महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आर्थिक सुरक्षा और सम्मान को और मजबूत करेगा। उन्होंने बताया कि बाक्सा ज़िले के लिए कुल 69,000 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें से 60,409 लाभार्थियों का सत्यापन पूरा हो चुका है। इन महिलाओं को आज से वित्तीय सहायता प्राप्त होना शुरू हो जाएगी।
सत्यापित लाभार्थियों में शामिल हैं—
- बाक्सा ब्लॉक: 16,880
- धमधामा: 1,314
- गोबर्धना: 14,233
- जाला: 18,795
- टिहू-बरमा: 9,187
बाकी लाभार्थियों का सत्यापन जनवरी 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।
प्रति माह ₹1,250 की सहायता
अरुणोदय 3.0 के तहत प्रत्येक पात्र महिला को प्रति माह ₹1,250 की सहायता डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से दी जाएगी। मंत्री उर्खाओ गौरा ब्रह्म ने कहा कि योजना के पिछले चरणों से असम की लाखों महिलाएं लाभान्वित हुई हैं और तीसरे चरण से और अधिक महिलाएँ आत्मनिर्भर बनेंगी।
कार्यक्रम में ज़िले के आयुक्त गौतम दास, विधायक फणीधर तालुकदार, विधायक भूपेन बोरो, एमसीएलए ईएम बेगम अख्तरा, एमसीएलए मन्टू बोडो सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।




