गुरुग्राम की कंपनी का डाटा बेचने के आरोप में कर्मचारी समेत दो काबू
गुरुग्राम, 12 दिसंबर (हि.स.)। गुरुग्राम में पुरानी गाड़ियों की खरीद–फरोख्त करने वाली स्पिनीज कंपनी का संवेदनशील डेटा चोरी कर बेचने के मामले में पुलिस ने बड़े खुलासे के बाद कंपनी के कर्मचारी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
छुट्टी के दौरान लैपटॉप देकर डाटा चोरी कराया
कंपनी प्रतिनिधि ने 8 दिसंबर को सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि कर्मचारी शिवांग सिंह ने तीन दिन की छुट्टी के दौरान कंपनी का लैपटॉप अपने साथी को दे दिया। इस लैपटॉप में कंपनी द्वारा संरक्षित ग्राहकों की निजी जानकारी और स्वामित्व से जुड़ा महत्वपूर्ण डाटा था।
शिवांग ने यह डाटा अपने दोस्त कपिल राठौर को 28 हजार रुपये में बेच दिया। कपिल ने इस डेटा को आगे किसी अन्य व्यक्ति को 70 हजार रुपये में बेचा। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता संदीप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान —
- शिवांग सिंह (24) — कंपनी में मैनेजर
- कपिल राठौर (22) — दूसरी कार डीलिंग कंपनी में कर्मचारी
के रूप में हुई है।
पूछताछ में दोनों ने डाटा बिक्री की बात कबूल कर ली है।
डेटा सुरक्षा पर बड़ा सवाल
कंपनी के ग्राहक डाटा की चोरी और बिक्री का यह मामला डेटा सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि खरीदने वाले व्यक्ति ने इस डेटा का क्या उपयोग किया।




