लखनऊ: पुलिस सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान
लखनऊ, 13 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पुलिस सिपाही द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित बरहा कॉलोनी में शुक्रवार देर रात एक सिपाही ने किराए के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मृतक सिपाही की पहचान बालकिशन के रूप में हुई है, जो वर्तमान में आलमबाग थाने में तैनात था। जानकारी के अनुसार, उसकी फरवरी महीने में शादी तय थी और वह अपने साथी विनोद के साथ किराए के कमरे में रह रहा था।
रूम पार्टनर ने तोड़ा दरवाजा
आलमबाग थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि बालकिशन दिन में कमरे पर ही मौजूद था, लेकिन देर शाम से उसका फोन बंद आ रहा था। परिजनों ने जब संपर्क नहीं होने की जानकारी उसके रूम पार्टनर विनोद को दी, तो वह कमरे पर पहुंचा। दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां बालकिशन का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। कमरे से साक्ष्य जुटाए गए और मृतक का मोबाइल फोन व अन्य जरूरी सामान कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बालकिशन पहले गोमतीनगर थाने में तैनात था और वर्ष 2023 से आलमबाग थाने में ड्यूटी कर रहा था। आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है।




