संसद भवन पर आतंकी हमले की 24वीं बरसी पर शहीदों को नमन
भोपाल, 13 दिसंबर (हि.स.)। आज संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की 24वीं बरसी है। वर्ष 2001 में आतंकियों ने देश के लोकतांत्रिक प्रतीक संसद भवन पर कायरतापूर्ण हमला किया था। इस हमले के दौरान सुरक्षा बलों के कई वीर जवान शहीद हो गए थे, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर लोकतंत्र और राष्ट्र की गरिमा की रक्षा की।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भावपूर्ण संदेश साझा करते हुए शहीदों के बलिदान को याद किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संदेश में कहा,
“संसद भवन पर आतंकी हमले में शहीद जवानों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे पराक्रमी जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए मौके पर ही ढेर कर दिया था। देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों पर राष्ट्र सदैव गौरवान्वित रहेगा।”
उन्होंने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति, साहस और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता रहेगा। आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति और सुरक्षा बलों के शौर्य का यह उदाहरण हमेशा याद रखा जाएगा।
संसद भवन हमला भारतीय इतिहास की उन घटनाओं में शामिल है, जिसने देश को यह संदेश दिया कि लोकतंत्र और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए भारत के जवान हर परिस्थिति में तैयार हैं। आज पूरा देश उन वीर सपूतों को नमन कर रहा है, जिन्होंने अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया।




