नारनौल में सड़क हादसे में युवक-युवती की मौत
नारनौल। हरियाणा के नारनौल में राष्ट्रीय राजमार्ग 148बी पर रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा थाना सदर नारनौल क्षेत्र के कुलताजपुर गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
मृतकों की पहचान सुधीर (निवासी मांदी) और निकीता (निवासी नसीबपुर) के रूप में हुई है। सोमवार को पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर
मृतक सुधीर के ताऊ करण सिंह ने बताया कि रविवार को वह अपनी बेटी सुधा और उसकी सहेली निकीता के साथ नारनौल की ओर जा रहे थे। रास्ते में उनके भतीजे सुधीर से मुलाकात हुई। उन्होंने सुधीर से निकीता को उसके घर नसीबपुर छोड़ने के लिए कहा।
सुधीर मोटरसाइकिल पर निकीता को बैठाकर आगे निकल गया। इसी दौरान कुलताजपुर के पास एक लापरवाही से चल रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को एम्बुलेंस के माध्यम से नागरिक अस्पताल नारनौल भिजवाया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि आरोपी चालक की पहचान की जा सके।




