रायपुर। गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर सतनामी समाज द्वारा राजधानी रायपुर में आज मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं, 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती समारोह पूरे प्रदेश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
आज दोपहर 3 बजे, आमापारा प्लाजा से सफेद ध्वज थामे हुए ‘सात संतों’ की अगुवाई में शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। यात्रा में गुरु घासीदास जी के संदेशों को दर्शाती आकर्षक झांकियां, पारंपरिक पंथी नृत्य, डीजे, धुमाल और अखाड़ा दलों का शौर्य प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
31वें वर्ष में प्रवेश कर रही शोभायात्रा
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष केपी खण्डे और शकुन डहरिया ने बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा का 31वां वर्ष है। इसमें सतनामी समाज के हजारों लोग श्वेत वस्त्र धारण कर सपरिवार शामिल होंगे, जो सामाजिक एकता और गुरु घासीदास जी के विचारों का संदेश देंगे।
यह रहेगा शोभायात्रा का मार्ग
शोभायात्रा आमापारा प्लाजा से प्रारंभ होकर
➡ आजाद चौक
➡ कंकाली तालाब रोड
➡ बूढ़ापारा चौक
➡ नगर निगम व्हाइट हाउस
➡ महिला थाना चौक
➡ मोती बाग
से होते हुए गुरु घासीदास चौक (नगर घड़ी) में संपन्न होगी।
समापन स्थल पर मुख्य मंच से संतों की पूजा-अर्चना, अतिथियों का उद्बोधन तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। शोभायात्रा में शामिल सर्वश्रेष्ठ पांच झांकियों को विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा, जबकि अन्य झांकियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
गुरु घासीदास के संदेशों का प्रसार
सतनामी समाज के अनुसार, यह शोभायात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सामाजिक समरसता, सत्य और अहिंसा के गुरु घासीदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है।




