पुलिस मुठभेड़ में गौतस्कर घायल, 13 गोवंश मुक्त कराए गए
मीरजापुर। जनपद मीरजापुर में मड़िहान और राजगढ़ थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार देर रात गौ-तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया। भावां–सेमरी जंगल के रास्ते पैदल हांककर गोवंशों को बिहार ले जा रहे तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक गौतस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
मुखबिर की सूचना पर हुई घेराबंदी
मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन मंजरी राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जंगल क्षेत्र में घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही तस्करों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी।
घायल तस्कर गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती
घायल गौतस्कर की पहचान सप्पू नट पुत्र नबी रसूल, निवासी देवरी कलां, थाना मड़िहान के रूप में हुई है। उसे तत्काल पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
13 गोवंश सुरक्षित मुक्त, हथियार बरामद
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से वध के लिए ले जाए जा रहे 13 गोवंशों को सुरक्षित मुक्त कराया। इसके साथ ही मौके से एक अवैध तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया।
फरार आरोपी की तलाश जारी
घटना के बाद दूसरा गौतस्कर अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा जंगल क्षेत्र में सघन छानबीन और तलाश अभियान जारी है।
मुकदमा दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी
क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन मंजरी राव ने बताया कि इस मामले में थाना राजगढ़ में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस सफल अभियान में मड़िहान और राजगढ़ थाना पुलिस की अहम भूमिका रही।




