पटवारी भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन की तिथि 22 दिसंबर तक बढ़ाई गई
जयपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)।
राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 22 दिसंबर 2025 (शाम 5 बजे तक) कर दिया गया है।
अधिक अभ्यर्थियों को लाभ देने के लिए लिया गया फैसला
उप निबन्धक (भू-अभिलेख) रवीन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले ही अभ्यर्थियों को तीन दिन का अतिरिक्त अवसर दिया गया था, जिसके तहत 17 दिसंबर तक दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया चली। इस दौरान 6,500 से अधिक अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेजों का सत्यापन सफलतापूर्वक पूरा किया।
अब शेष अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर देते हुए सत्यापन की तिथि 22 दिसंबर तक बढ़ाई गई है।
सत्यापन स्थल रहेगा वही
दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पहले की तरह ही
आरआरटीआई (राजस्थान राजस्व प्रशिक्षण संस्थान), जयपुर रोड, अजमेर
में संपादित की जाएगी।
समय पर सत्यापन न कराने पर होगा चयन निरस्त
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि तक यदि कोई भी अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन नहीं कराता है, तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी और उसका चयन स्वतः निरस्त माना जाएगा।
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना
अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे सभी आवश्यक मूल दस्तावेज और उनकी स्वप्रमाणित प्रतियां साथ लेकर समय से सत्यापन स्थल पर पहुंचें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।




