आईएसएसएफ की टॉप-5 परफॉर्मेंस 2025 में शामिल हुआ सम्राट राणा का स्वर्णिम प्रदर्शन
काहिरा। भारतीय निशानेबाज़ी के लिए 2025 का साल ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (ISSF) ने काहिरा में आयोजित विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में सम्राट राणा के स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रदर्शन को वर्ष की टॉप-5 परफॉर्मेंस 2025 में शामिल किया है।
हरियाणा के करनाल निवासी 20 वर्षीय सम्राट राणा ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वह इस इवेंट में सीनियर स्तर पर व्यक्तिगत विश्व खिताब जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज़ बने।
दबाव में दिखाया असाधारण संयम
आईएसएसएफ ने अपने बयान में कहा कि इस पूरे सीजन में चीन के विश्व नंबर-1 निशानेबाज़ हू काई को हराने वाले सम्राट राणा इकलौते खिलाड़ी रहे। फाइनल मुकाबले में शुरुआत में बढ़त बनाने के बाद सम्राट कुछ समय के लिए पीछे हो गए, लेकिन निर्णायक क्षणों में 10.9 के लगातार दो शॉट लगाकर उन्होंने शानदार वापसी की।
अंतिम दो शॉट से पहले 0.1 अंक से पीछे चल रहे सम्राट ने 10.2 और 10.6 के सटीक शॉट लगाकर मुकाबला अपने नाम किया और स्वर्ण पदक जीता। आईएसएसएफ ने इसे “शानदार फॉर्म और मानसिक मजबूती का उदाहरण” बताया।
मिक्स्ड टीम में भी रजत पदक
सम्राट राणा ने इसी विश्व चैंपियनशिप में एशियाई पदक विजेता ईशा सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक भी जीता।
भारत के लिए ऐतिहासिक पोडियम
इस इवेंट में भारत के ही वरुण तोमर ने कांस्य पदक जीता, जिससे पहली बार एक ही व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के दो निशानेबाज़ पोडियम पर पहुंचे।
सीजन का रोमांचक समापन
हालांकि आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल (दोहा) में हू काई ने स्वर्ण जीतकर बदला चुकता किया, जहां सम्राट राणा को कांस्य पदक मिला। इसके बावजूद, पूरे सीजन में सम्राट का प्रदर्शन भारतीय निशानेबाज़ी के लिए मील का पत्थर साबित हुआ।




