माउंट माउंगानुई टेस्ट: दूसरे दिन के खेल से बाहर हुए केमार रोच
माउंट माउंगानुई। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज में चोटों की समस्या लगातार गहराती जा रही है। वेस्टइंडीज के अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल से बाहर हो गए हैं।
पहले दिन 89वें ओवर में गेंदबाजी के दौरान रोच को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ। ओवर पूरा करने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए और शुक्रवार सुबह टीम के वॉर्म-अप सत्र में भी नजर नहीं आए। प्रसारण के दौरान यह पुष्टि की गई कि रोच दूसरे दिन के खेल के लिए उपलब्ध नहीं हैं, हालांकि उनकी वापसी की समय-सीमा स्पष्ट नहीं की गई है।
वेस्टइंडीज की बढ़ती मुश्किलें
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 1-0 से पिछड़ रही वेस्टइंडीज के लिए यह बड़ा झटका है। पहली पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे वेस्टइंडीज पर बड़े स्कोर का दबाव बन गया है।
रोच की गैरमौजूदगी में अब वेस्टइंडीज का तेज गेंदबाजी आक्रमण जेडन सील्स पर निर्भर है, जिन्होंने इस दौरे में अब तक पांच पारियों में सिर्फ पांच विकेट लिए हैं। उनके साथ एंडरसन फिलिप और जस्टिन ग्रीव्स गेंदबाजी का जिम्मा संभाल रहे हैं।
अन्य खिलाड़ियों की चोटें भी चिंता का विषय
वेस्टइंडीज की परेशानियां यहीं खत्म नहीं होतीं। शाई होप अस्वस्थ होने के कारण होटल में ही रुके, जबकि ओजे शील्ड्स और तेग नारायण चंद्रपॉल भी हल्की चोटों से जूझ रहे हैं। दूसरे सत्र में जस्टिन ग्रीव्स के मैदान से बाहर जाने पर स्थानीय खिलाड़ी सेबेस्टियन हीथ को सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारना पड़ा।
न्यूजीलैंड भी चोटों से अछूता नहीं
इस सीरीज में न्यूजीलैंड को भी चोटों का सामना करना पड़ा है। क्राइस्टचर्च टेस्ट में मैट हेनरी और नाथन स्मिथ चोटिल हुए थे। वहीं, पहले टेस्ट में हैमस्ट्रिंग समस्या से जूझे टॉम ब्लंडेल अब उबरकर तीसरे टेस्ट में वापसी कर चुके हैं।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में अब तक खेले गए सात में से छह टेस्ट गंवाए हैं, जबकि यह न्यूजीलैंड की नए चक्र की पहली टेस्ट सीरीज है।




