अमेठी: डायल 112 पुलिस वाहन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गुरुवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब डायल 112 का एक पुलिस वाहन अचानक आग की चपेट में आ गया। यह घटना गौरीगंज थाना क्षेत्र के नेता रोड (आनापुर लिंक मार्ग) पर दुलापुर के पास हुई। गनीमत रही कि समय रहते पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।
चलते वाहन से उठने लगा धुआं
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डायल 112 का वाहन गौरीगंज क्षेत्र से कुशबरा प्वाइंट की ओर जा रहा था। वाहन में हेड कांस्टेबल जयपाल वर्मा, कांस्टेबल अनुराग पाल और चालक होमगार्ड विजय पाल सवार थे। दुलापुर के पास पहुंचते ही वाहन के अगले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा, जो कुछ ही पलों में आग में तब्दील हो गया।
पुलिसकर्मियों ने दिखाई सतर्कता
स्थिति को भांपते हुए वाहन में सवार तीनों पुलिसकर्मी तुरंत बाहर निकल आए। आग लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू
ग्रामीणों ने पानी और अन्य उपलब्ध संसाधनों की मदद से पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। सभी की सूझबूझ और तत्परता से आग को फैलने से पहले ही काबू में कर लिया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि पुलिस वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका
हेड कांस्टेबल जयपाल वर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह ही वाहन में फॉग लाइट लगाई गई थी, जिससे शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक दिव्य विजय सिंह ने कहा कि प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
वाहन को कार्यालय पहुंचाया गया
आग बुझने के बाद क्षतिग्रस्त डायल 112 वाहन को दूसरे पुलिस वाहन की सहायता से सुरक्षित रूप से कार्यालय पहुंचाया गया।




