चूरू के धोधलिया गांव में तेंदुए का हमला, दो युवक घायल
चूरू। जिले के रतननगर थाना क्षेत्र के धोधलिया गांव में शुक्रवार सुबह खेत में छिपे एक तेंदुए ने दो युवकों पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरा युवक भी घायल हुआ है। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खेत में सिंचाई के दौरान हुआ हमला
पुलिस और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है। धोधलिया गांव निवासी 27 वर्षीय राकेश और 25 वर्षीय गोविंदराम सुबह अपने खेत में सरसों की फसल के बीच सिंचाई की पाइप लाइन बदलने पहुंचे थे। इसी दौरान फसल में छिपे तेंदुए ने अचानक दोनों पर हमला कर दिया।
एक युवक गंभीर, दूसरे को भी चोटें
तेंदुए के हमले में राकेश के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि गोविंदराम को भी शरीर पर चोटें लगी हैं। दोनों युवकों के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद तेंदुआ वहां से भाग निकला।
गांव में दहशत, वन विभाग अलर्ट
ग्रामीणों ने तत्काल दोनों घायलों को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस को अवगत कराया गया। वन विभाग की टीम ने इलाके में तेंदुए की तलाश और निगरानी शुरू कर दी है। ग्रामीणों को खेतों और खुले इलाकों में जाते समय सतर्क रहने की अपील की गई है।
लगातार वन्यजीव हमलों से चिंता
क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी से किसानों और ग्रामीणों में भय बढ़ गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने या सुरक्षित क्षेत्र में भेजने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।




