मीरजापुर में जेसीबी चालक की संदिग्ध मौत से सनसनी
उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के कुशहां गांव में गुरुवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक जेसीबी चालक का शव नहर पुलिया के पास पड़ा मिला। मृतक के मुंह से झाग निकलने की जानकारी सामने आने के बाद मौत को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं।
मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुनील कुमार, पुत्र रमाशंकर, निवासी कुशहां गांव के रूप में हुई है। वह मड़िहान थाना क्षेत्र के दीपनगर पटेहरा में जेसीबी मशीन चलाने का काम करता था।
नहर पुलिया के पास मिला बेसुध
गांव वालों के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब 8 बजे सुनील कुमार को नहर पुलिया के पास औंधे मुंह गिरा हुआ देखा गया। हालत गंभीर होने पर उसे तुरंत पीएचसी सर्रोईं ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक महेंद्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे मौत को लेकर जहरीले पदार्थ के सेवन या अन्य संदिग्ध कारणों की चर्चा तेज हो गई है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर गैपुरा चौकी प्रभारी संजय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजा जा रहा है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
“पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा,” — चौकी प्रभारी संजय सिंह।
साथी युवक पर नजर
मृतक के चाचा विनय कुमार और जगमोहन ने बताया कि शशिकांत नाम का युवक, जो सुनील के साथ काम करता था, वही उसे अस्पताल लेकर गया था। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है।
परिवार में मचा कोहराम
अचानक हुई इस घटना से गांव और परिवार में शोक और आक्रोश का माहौल है। युवक की रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।




