रिंग रोड फिर बनी जानलेवा
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर की रिंग रोड एक बार फिर खून से लाल हो गई। नमनाकला क्षेत्र में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कैसे हुआ हादसा?
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, रात करीब 9 बजे बाइक (क्रमांक CG-15-DY-2151) पर सवार दो युवक गांधी चौक से बस स्टैंड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गुडलक मोटर्स के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी बाइक जा टकराई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार तेज थी और सड़क पर अंधेरा होने की वजह से खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया, जिससे यह भयावह हादसा हुआ।
एक की मौके पर मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरा युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी थी।
ट्रक चालक फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
अवैध पार्किंग बनी मौत की वजह
गौरतलब है कि रिंग रोड पर भारी वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित होने के बावजूद रोजाना ट्रक और ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़े कर दिए जाते हैं। खासकर नमनाकला इलाके में ट्रैक्टर एजेंसियों के सामने खड़े भारी वाहनों के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई न होने से लोगों की जान जोखिम में बनी हुई है।




