आधी रात को लगी भीषण आग
बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलबज्जा गांव में मध्य रात्रि अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस हादसे में नारायण मंडल का पूरा घर जलकर राख हो गया। आगजनी में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
खाद्यान्न से लेकर जेवर तक सब खाक
आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में घर में रखा खाद्यान्न, कपड़े, नकदी, जेवरात और जरूरी सामान जलकर स्वाहा हो गया। पीड़ित परिवार के पास फिलहाल रहने और खाने तक की समस्या खड़ी हो गई है।
दमकल और ग्रामीणों ने बुझाई आग
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अगर दमकल समय पर नहीं पहुंचती तो आग आसपास के घरों तक भी फैल सकती थी।
सांसद ने लिया जायजा
इलाके में भ्रमण के दौरान स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह को जब आगजनी की जानकारी मिली तो वे खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने फायर ब्रिगेड टीम, अंचलाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए।
शॉर्ट सर्किट बना हादसे की वजह
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रशासन द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है ताकि पीड़ित परिवार को मुआवजा और सहायता उपलब्ध कराई जा सके।




