अररिया 13 जनवरी(हि.स.)। अररिया के श्री नव दुर्गा नाट्य कला परिषद,कपरफोड़ा की ओर से मंगलवार को एक निजी होटल के सभागार में दहेज पर आधारित हिंदी नाटक एकांकी ये आग कब बुझेगी का मंचन किया जाएगा।हिंदी नाटक ये आग कब बुझेगी के लेखक मन्नू भंडारी और निर्देशक दीपक कुमार वर्मा है।एकांकी कार्यक्रम का आयोजन मनोकामना संस्था द्वारा किया गया है।
जानकारी श्री नव दुर्गा नाट्य कला परिषद,कपरफोड़ा के अध्यक्ष राकेश विश्वास ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नाटक दहेज की कुरीतियों पर आधारित है,जिसमें दहेज को लेकर शादी विवाह और उसके बाद बहुओं को दिए जाने वाले प्रताड़ना को बड़े ही मार्मिक ढंग से दर्शाया गया है।कलाकार के रूप में धर्मानंद सिंह, जयमुल उस्मान,अमर कुमार,अजय कुमार,नित्यानंद सिंह,तरुण कुमार सहित दर्जनों कलाकार नाट्य में अपनी प्रस्तुति देगी।नाटक मंचन को लेकर शहर में पोस्टर बैनर लगाए गए हैं।