🗳️ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पर बस्तर कमिश्नर की सख्त नजर
बस्तर संभाग के कमिश्नर एवं रोल ऑब्जर्वर डोमन सिंह ने शनिवार को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्य का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर बीएलओ और चुनाव अधिकारियों से सीधे संवाद कर कार्य की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली।
📍 ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों तक निरीक्षण
कमिश्नर ने सबसे पहले जगदलपुर के आसना गांव स्थित प्राथमिक व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में बने मतदान केंद्र क्रमांक 24, 25, 26 और 28 का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बीएलओ से नए मतदाताओं के जुड़ने, विलोपित नामों और दस्तावेजों की स्थिति की जानकारी ली।
इसके बाद शहर के डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड के मतदान केंद्र क्रमांक 167, 168, 169, 170 और 188 में पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गई।
📑 दावा–आपत्ति प्रक्रिया पर विशेष जोर
डोमन सिंह ने निर्देश दिए कि 23 दिसंबर 2025 को प्रकाशित प्रारंभिक मतदाता सूची के आधार पर 22 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां पूरी गंभीरता से प्राप्त की जाएं।
उन्होंने 2003 की मतदाता सूची से मिलान कर ऐसे मतदाताओं को नोटिस देने के निर्देश भी दिए जिनके नाम अब सूची से गायब हैं।
🧭 अंतिम लक्ष्य – निष्पक्ष और त्रुटिरहित सूची
कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को होना है, इसलिए सभी अधिकारी और बीएलओ समन्वय से कार्य करें। जरूरत पड़ने पर सहायक बीएलओ की मदद ली जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।




