❄️ राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर
राजस्थान में सर्दी का सितम लगातार जारी है। रविवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज किया गया। बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और फलोदी को छोड़कर लगभग सभी जिलों में रातें बेहद ठंडी रहीं।
🌧️ नए साल पर बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र प्रभावित होंगे।
31 दिसंबर को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर में बादल छा सकते हैं, जबकि 1 जनवरी को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और अलवर में बारिश या मावठ की संभावना है।
🌡️ फतेहपुर सबसे ठंडा
प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका फतेहपुर (सीकर) रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.1°C दर्ज किया गया। करौली में 2.4°C, पाली में 3.6°C, सीकर 3.5°C और दौसा में 3.9°C रहा।
❄️ पाला पड़ने की शुरुआत
हनुमानगढ़, फतेहपुर और आसपास के क्षेत्रों में ओस की बूंदें जमने लगी हैं, जो पाले की शुरुआत का संकेत है।




