🕉️ माघ मेला 2025 के लिए विशेष यातायात योजना लागू
विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज संगम तट पर 3 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेला 2025 को लेकर प्रशासन ने व्यापक ट्रैफिक और प्रवेश योजना लागू की है। माघ मेला नोडल प्रभारी और डीसीपी ट्रैफिक नीरज पांडेय ने बताया कि लाखों कल्पवासियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सात अलग-अलग प्रवेश मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
🚗 कल्पवासियों को तय मार्गों से ही मिलेगा प्रवेश
कल्पवासी अपने वाहन से केवल निर्धारित रूट से ही मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे और शिविर में सामान उतारने के बाद वाहन तय पार्किंग स्थलों में खड़ा करना अनिवार्य होगा।
📍 झूंसी क्षेत्र के कल्पवासियों के रूट
- जौनपुर मार्ग से: सहसों–अंदावा → रहिमापुर → एजे मार्ग → ओल्ड जीटी रोड → लोअर संगम
- वाराणसी मार्ग से: अंदावा → कटका → ओल्ड जीटी रोड → लोअर संगम
- मिर्जापुर / चित्रकूट / रीवा: लेप्रोसी चौराहा → जवाहर फ्लाईओवर → शास्त्री ब्रिज → कटका → ओल्ड जीटी रोड
🏙️ प्रयागराज शहर और कानपुर से
जीटी जवाहर चौराहा → दारागंज → पांटून पुल नंबर 5 → झूंसी → लोअर संगम
🛣️ लखनऊ, अयोध्या और प्रतापगढ़ मार्ग
तीन वैकल्पिक रूट निर्धारित किए गए हैं –
- फाफामऊ–सहसों मार्ग
- चंद्रशेखर आजाद सेतु → रिवर फ्रंट → पांटून पुल 5
- एमएनएनआईटी → IERT फ्लाईओवर → रिवर फ्रंट
🌉 अरैल और परेड क्षेत्र
- अरैल सेक्टर-7: नवप्रयागम → अरैल बांध → सोमेश्वर महादेव रैम्प
- परेड सेक्टर-1 व 2: जीटी जवाहर → हर्षवर्धन चौराहा → काली मार्ग




