🔴 औरैया में दर्दनाक हादसा
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र स्थित गांव कोठी दासपुर में सोमवार को एक बेहद दुखद हादसा हुआ। घर की रंगाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदते समय मिट्टी का टीला ढह गया, जिससे महिला मिथिलेश कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।
🏠 घर सजाने निकली थी, लौट न सकी
मिथिलेश अपने दो बेटों अश्वनी और शांतनु के साथ मायके में रह रही थीं। नववर्ष से पहले घर की सफाई और रंगाई के लिए वह गांव से करीब एक किलोमीटर दूर पीरा मिट्टी लेने गई थीं। एक टोकरी मिट्टी भरकर बेटे को घर भेजने के बाद वह दोबारा मिट्टी निकाल रही थीं, तभी अचानक मिट्टी का टीला गिर पड़ा और वह उसके नीचे दब गईं।
🚑 आधे घंटे चला रेस्क्यू, पर नहीं बच सकी जान
घटना के बाद साथ मौजूद किशोरी वंदना के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
👮♂️ पुलिस व प्रशासन मौके पर
सूचना पर अयाना थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तहसील प्रशासन की टीम ने भी मौके पर जांच कर रिपोर्ट तैयार की। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
😢 दो माह में उजड़ गया पूरा परिवार
सबसे मार्मिक पहलू यह है कि मिथिलेश के पति संजय कुमार की दो माह पहले ही बीमारी से मौत हो चुकी थी। अब मां की मौत के बाद दोनों बेटे पूरी तरह अनाथ हो गए हैं। गांव में शोक की लहर है और लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।




