बायोमेट्रिक अटेंडेंस से लेकर राशन कार्ड तक होगी सख्त निगरानी
छपरा के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कार्यसंस्कृति और अंतर विभागीय समन्वय को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में डीएम ने स्पष्ट किया कि जिले में अब समयबद्धता और पारदर्शिता से काम होना चाहिए।
बायोमेट्रिक सिस्टम की होगी रोजाना समीक्षा
डीएम ने सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। डीआईओ को रोजाना इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
साथ ही मुख्यालय से आए किसी भी पत्र को 48 घंटे के भीतर संबंधित फाइल में प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया।
लॉगबुक और राशन कार्ड पर सख्ती
सभी प्रधान लिपिकों को आगत पत्रों का लॉगबुक रखने और उसकी मासिक रिपोर्ट स्थापना शाखा को भेजने के निर्देश दिए गए।
अनुमंडल पदाधिकारियों को एक सप्ताह में सभी लंबित राशन कार्ड आवेदनों का निपटारा सुनिश्चित करने का आदेश मिला।
भू-अर्जन प्रक्रिया में पारदर्शिता
जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामलों में हर अंचल कार्यालय में परियोजनावार और प्लॉटवार पंचाटी रैयतों की सूची प्रदर्शित की जाएगी।
रैयतों की मदद के लिए सभी अंचलों में स्थायी हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा।
न्यायालय और मानवाधिकार मामलों पर भी निगरानी
डीएम ने निर्देश दिया कि मानवाधिकार आयोग और न्यायालय से जुड़े मामलों में समय पर तथ्य विवरणी दाखिल की जाए।




