फिट इंडिया मूवमेंट के तहत हुआ आयोजन
भारत सरकार की फिट इंडिया मूवमेंट पहल के अंतर्गत बीकानेर में एक भव्य साइक्लिंग रेस का आयोजन किया गया। यह आयोजन नमो साइक्लिंग क्लब और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को शारीरिक रूप से सक्रिय रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
‘फिटनेस की डोज – आधा घंटा रोज’ का संदेश
रेस को एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक कैलाश नारायण व्यास और जिला साइकलिंग संघ के सचिव सुरेंद्र कूकणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने “फिटनेस की डोज – आधा घंटा रोज” का नारा देते हुए नियमित साइक्लिंग को बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया।
शहरभर में दौड़ी फिटनेस की लहर
रेस की शुरुआत जूनागढ़ के सामने से हुई और यह केईएम रोड, एलआईसी शाखा, ब्रह्मकुमारी सर्किल होते हुए सार्दुलगंज स्थित एलआईसी द्वितीय शाखा पर समाप्त हुई।
इस बीकानेर साइक्लिंग रेस में अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट दयालाराम सारण, कोच श्रवण भांभू, पैरा साइक्लिस्ट प्रवीण कुमार समेत 200 से अधिक साइक्लिंग प्रेमियों ने भाग लिया।
4 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन
सुरेंद्र कूकणा ने बताया कि 4 जनवरी 2026 को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से गांधी पार्क तक एक विशेष रेस का आयोजन होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष भी भाग लेंगे।




