मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सोमवार को मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 32 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इन परियोजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को नई मजबूती मिलेगी।
🚧 सड़क और आधारभूत ढांचे को बढ़ावा
ग्राम राणाखेड़ा में करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। इसमें लोध से भूखी बुजुर्ग मार्ग, लच्छाखेड़ी से ईशाकपुरा सड़क और रूपावली से भटाना मार्ग शामिल हैं। इसके अलावा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पालड़ी, आंगनवाड़ी भवनों और पंचायत मांगलिक भवन का भी लोकार्पण हुआ।
🏫 शिक्षा और स्वास्थ्य को मिली नई ऊर्जा
ग्राम पिपलिया कराड़िया में लगभग 21 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ। इसमें दो शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, नई सड़कें और दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर शामिल हैं। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों और ग्रामीणों को बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
💧 हर खेत तक पहुंचेगा सिंचाई का पानी
उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने बताया कि मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के तहत एक वर्ष में हर खेत तक चंबल नदी का पानी पहुंचेगा। इससे किसानों को बिजली पर निर्भरता कम होगी और उत्पादन बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि नदी जोड़ो परियोजना के जरिए प्रदेश के सूखाग्रस्त इलाकों को भी पानी मिलेगा और बाढ़ पर नियंत्रण होगा।
📢 प्रदेश में तेज विकास
देवड़ा ने कहा कि मध्य प्रदेश में 20 से अधिक मेडिकल कॉलेज, बेहतर सड़क नेटवर्क और स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यदि कहीं कोई कमी है तो सरकार उसे तुरंत दूर करेगी।




