अररिया,13 जनवरी(हि.स.)। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मरहूम जनाब तस्लीमउद्दीन की स्मृति में नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित अंतर राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में पश्चिम बंगाल की रायगंज की टीम ने बिहार के बक्सर की टीम को दो के मुकाबले चार गोल से पराजित किया।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच सेवन स्टार फुटबॉल क्लब रायगंज और टाउन क्लब बक्सर के बीच खेला गया,जिसमें रायगंज ने बक्सर को दो गोल के मुकाबले चार गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।अभी दो क्वार्टर फाइनल मैच होना बाकी है।टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 जनवरी को नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट सीमांचल गांधी के उपनाम से जाने वाले पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तस्लीमउद्दीन की जयंती 4 जनवरी से शुरू हुई।इसमें बिहार ,पश्चिमबंगाल ,उत्तर प्रदेश और नेपाल की कुल सोलह टीम शामिल हो रही है।फाइनल में मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व आपदा मंत्री जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम शामिल होंगे।टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारी और खिलाड़ी अहम भूमिका निभा रहे हैं।उद्घोषक के रूप में चांद आज़मी और सदरे आलम ने दर्शकों को आंखों देखा हाल सुनाया।मैच में बिहार पैनल के रेफरी लगातार सभी मैच को बेहतर तरीके से खेला रहे हैं।
मौके पर पंकज पाठक ,हसन रेजा,विजय किशोर प्रसाद ,ललन सिंह के अलावा अन्य गणमान्य दर्शक मैच का आनंद लिया।आज के मैच में लगभग दस हजार दर्शक मौजूद थे।टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया और टाउन क्लब बांका के बीच खेला जाएगा।