WPL 2026 से पहले दो बड़ी टीमें मुश्किल में
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होने जा रही है, लेकिन इससे पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) को बड़ा झटका लगा है। दोनों टीमों की स्टार खिलाड़ी एलिस पेरी और एनाबेल सदरलैंड ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
RCB और DC को तगड़ा नुकसान
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी RCB की सबसे अहम खिलाड़ी मानी जाती हैं। वहीं एनाबेल सदरलैंड दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी और ऑलराउंड क्षमता की रीढ़ थीं। इन दोनों के WPL 2026 से बाहर होने से दोनों टीमों की रणनीति पर बड़ा असर पड़ेगा।
रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की घोषणा
WPL की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार,
- RCB ने एलिस पेरी की जगह सायली सतघरे को टीम में शामिल किया है। उन्हें 30 लाख रुपये की रिजर्व प्राइस पर साइन किया गया है।
- दिल्ली कैपिटल्स ने एनाबेल सदरलैंड की जगह ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी स्पिनर अलाना किंग को 60 लाख रुपये में टीम में जोड़ा है।
यूपी वॉरियर्स को भी झटका
यूपी वॉरियर्स की लेफ्ट-आर्म पेसर तारा नॉरिस भी WPL 2026 में नहीं खेलेंगी। उन्हें नेपाल में होने वाले 2026 ICC महिला T20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए USA टीम में चुना गया है। उनकी जगह यूपी ने ऑस्ट्रेलिया की अनकैप्ड ऑलराउंडर चार्ली नॉट को 10 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है।
टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ा
अब जब बड़ी खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं और नई प्रतिभाएं मैदान में उतरेंगी, तो WPL 2026 और भी रोमांचक होने वाला है। यह बदलाव टीमों की रणनीति और संतुलन पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है।




