⚠️ इंदौर में दूषित पानी बना जानलेवा
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल पीने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हैं। प्रभावित लोगों को उल्टी-दस्त, पेट दर्द और कमजोरी की शिकायतें हुई थीं।
मृतकों की पहचान नंदलाल पाल (75), उर्मिला यादव (69), उमा कोरी (31), मंजुला (74) और सीमा प्रजापत के रूप में हुई है।
🏥 मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा कि बीमारों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर
- जोनल अधिकारी और सहायक यंत्री को निलंबित किया गया
- प्रभारी उपयंत्री को सेवा से बर्खास्त किया गया
- तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई
🧪 दूषित जल की शिकायत पहले भी हुई थी
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले नर्मदा जल आपूर्ति में केमिकल और पेट्रोल जैसी बदबू आ रही थी। शिकायत के बावजूद समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वार्ड पार्षद कमल वाघेला के अनुसार, रविवार रात से ही लोग बीमार पड़ने लगे थे और सोमवार तक 27 से ज्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती हो चुके थे।
🏛️ प्रशासन अलर्ट पर
कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और जांच समिति द्वारा पानी की सप्लाई, पाइपलाइन और लापरवाही की जांच की जा रही है।




