ढाका में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। उनके बड़े बेटे और बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने अपनी मां को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें “एक महान राष्ट्रीय नेता और स्नेहमयी मां” बताया है।
तारिक रहमान ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा कि खालिदा जिया का सार्वजनिक जीवन त्याग, संघर्ष और साहस से भरा रहा। उन्होंने लिखा, “वह देश की नेता थीं, लोकतंत्र की जननी और बांग्लादेश की मां थीं। लेकिन हमारे लिए वह सबसे पहले हमारी मां थीं, जिनका असीम प्रेम हमें हर कठिन समय में संबल देता रहा।”
तारिक ने बताया कि राजनीतिक संघर्ष के दौर में खालिदा जिया को बार-बार जेल में डाला गया, उन्हें चिकित्सा सुविधाओं से वंचित रखा गया, लेकिन उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनकी मां ने दर्द, कैद और अनिश्चितता के बीच भी परिवार और देश के लिए साहसपूर्वक संघर्ष किया।
उन्होंने अपने पिता, दिवंगत राष्ट्रपति जिया-उर-रहमान और छोटे भाई अराफात रहमान कोको का उल्लेख करते हुए कहा कि खालिदा जिया ने देश के लिए अपने पति और बेटे को खोने का असहनीय दुख सहा, लेकिन उसी पीड़ा को उन्होंने राष्ट्रसेवा में बदल दिया।
तारिक रहमान ने कहा, “वह देशभक्ति, बलिदान और प्रतिरोध की एक अमिट विरासत छोड़ गई हैं, जो बांग्लादेश की लोकतांत्रिक चेतना में हमेशा जीवित रहेगी।”
उन्होंने देश-विदेश से शोक संदेश भेजने वाले सभी लोगों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि खालिदा जिया का मंगलवार को ढाका के एवरकेयर अस्पताल में निधन हुआ था, और आज उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।




