🌏 नेपाल की वादियों में नए साल का जश्न
नववर्ष 2026 के स्वागत में नेपाल की खूबसूरत वादियां भारतीय पर्यटकों से गुलजार हो उठी हैं। अररिया और सीमावर्ती जिलों के हजारों लोग नववर्ष की पूर्व संध्या पर ही नेपाल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम की ओर रवाना हो गए हैं।
काठमांडू, पोखरा, इलाम, कन्नयम, धरान, भेडेटार, नमस्ते झरना और पशुपतिनाथ मंदिर जैसे पर्यटन स्थल भारतीय पर्यटकों की पहली पसंद बने हुए हैं।
🚗 चार पहिया वाहनों में दोस्तों संग सफर
शहरी और ग्रामीण इलाकों के युवक-युवतियां चार पहिया वाहनों में सवार होकर नववर्ष का जश्न मनाने निकल पड़े हैं। फारबिसगंज के दीपक अग्रवाल, पवन कंदोई और मनोज भूपाल ने बताया कि वे इस बार दार्जलिंग में नया साल मनाएंगे।
वहीं प्रतीक गोयल, कोमल गोयल और आशीष साह सहित कई युवाओं का समूह नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन कर नववर्ष की शुरुआत करेगा।
🚦 जोगबनी बॉर्डर पर जाम से परेशानी
भारत-नेपाल की जोगबनी सीमा पर भारी भीड़ के कारण लंबा जाम देखने को मिला। नेपाल में वाहनों के प्रवेश के लिए भंसार प्रक्रिया में एक से दो घंटे लग रहे हैं। सैकड़ों वाहन सीमा पर कतार में खड़े रहे जिससे पैदल यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।
✈️ फ्लाइट फुल, बसों से सफर
विराटनगर से काठमांडू जाने वाली फ्लाइटें पूरी तरह फुल हैं, जिसके कारण पर्यटकों को बसों और कोच से सफर करना पड़ रहा है।
🏨 होटलों में ऑफर की बारिश
नेपाल के बड़े होटलों, नाइट क्लबों और कैसिनो में भारतीय पर्यटकों के लिए खास ऑफर दिए जा रहे हैं –
✔ कपल के साथ दो बच्चे फ्री
✔ फ्री पिक-अप और ड्रॉप
✔ वेज-नॉन वेज अलग व्यवस्था
✔ कैसिनो में एंटरटेनमेंट पैकेज
🛕 मंदिरों में विशेष पूजा और सजावट
फारबिसगंज के लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी सहित कई मंदिरों में नववर्ष को लेकर विशेष सजावट और बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया जा रहा है।




