नवादा में भीड़ हिंसा: चोर समझकर बेरहमी से पिटाई
नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में गुरुवार रात नवादा में भीड़ हिंसा की चौंकाने वाली घटना सामने आई। बरदाहा बाजार के पास एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को लोगों ने चोर समझकर घेर लिया और बुरी तरह पीट दिया।
“चोर-चोर” के हल्ले में दौड़ा दिया गया
घटना की शुरुआत अहियापुर गांव से हुई, जहां “चोर-चोर” के शोर पर लोग भड़क उठे। व्यक्ति जान बचाने के लिए अकौना गांव की ओर भागा, लेकिन वहां भी भीड़ ने उसे पकड़ लिया और लात-घूंसे बरसाने लगी। हालात लगातार गंभीर होते जा रहे थे।
थाना अध्यक्ष की त्वरित कार्रवाई से बची जान
किसी ने तुरंत सिरदला थाना को सूचना दी। थाना अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस की समय पर कार्रवाई ने उसकी जान बचा ली।
मानसिक रूप से विक्षिप्त निकला व्यक्ति
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि वह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वह अपना सही नाम-पता नहीं बता पा रहा है—कभी रजौली के होटल का जिक्र करता है तो कभी गोपी मोड़ का।
इलाज और पहचान की कोशिश जारी
पुलिस ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए उसे सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। साथ ही उसके परिजनों की तलाश की जा रही है।
पुलिस की अपील
थाना अध्यक्ष ने लोगों से कहा कि अफवाहों पर कानून हाथ में न लें। किसी भी संदिग्ध को देखकर मारपीट के बजाय पुलिस को सूचना दें।




