चित्तौड़गढ़, 16 जनवरी (हि.स.)। उदयपुर–चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर भादसोड़ा थाना क्षेत्र के नरधारी गांव के पास गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। मवेशी को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद गई और सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक 8 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल है।
कैसे हुआ हादसा?
भदेसर पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार के अनुसार, रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि एक कार कंटेनर में घुसी हुई है। जांच में पता चला कि कार उदयपुर से चित्तौड़गढ़ लौट रही थी। नरधारी के पास अचानक सड़क पर मवेशी आ गया। उसे बचाने के चक्कर में चालक ने संतुलन खो दिया, कार डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चली गई और कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मृतकों की पहचान
हादसे में मृतकों की पहचान:
- रिंकेश नानवानी (46) – सिंधी कॉलोनी, प्रतापनगर, चित्तौड़गढ़
- सुहानी नानवानी (44) – पत्नी
- रजनी (60) – पत्नी मनोज नानवानी
- हीरानंद (74) – निवासी इंदौर (रिश्तेदार)
सभी शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
घायल बच्चा सुरक्षित
कार में सवार वैभव (8) घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हादसे के बाद शोक की लहर
प्रतापनगर की सिंधी कॉलोनी में सूचना मिलते ही मातम छा गया। बताया गया कि रिंकेश की चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन के पास किराना दुकान थी। परिवार उदयपुर में विवाह समारोह से लौट रहा था।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
स्थानीय लोगों ने बताया कि नरधारी क्षेत्र में पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही एक कार डिवाइडर से टकराई थी, जिसमें 3–4 लोगों की मौत हुई थी।




