नोएडा, 16 जनवरी (हि.स.)। गौतम बुद्ध नगर जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने कक्षा आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को 16 और 17 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। अब स्कूल सोमवार, 19 जनवरी से खुलेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने गुरुवार सुबह जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि ठंड, हवा में गलन और कोहरे की गंभीर स्थिति को देखते हुए छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि 18 जनवरी रविवार होने के कारण विद्यालय स्वतः बंद रहेंगे, इसलिए कक्षाएं सीधे 19 जनवरी से संचालित होंगी।
इससे पहले स्कूलों की छुट्टियां समाप्त हो चुकी थीं और अधिकांश विद्यालयों ने कक्षाएं शुरू करने की तैयारी कर ली थी। अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने की योजना बना चुके थे, लेकिन प्रशासन के नए आदेश के बाद सभी स्कूल दो दिन और बंद रहेंगे।
प्रशासन ने कहा है कि यदि मौसम में सुधार होता है तो 19 जनवरी से नियमित पढ़ाई शुरू होगी। वहीं, स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प उपलब्ध कराया जा सकता है।




