“37 जिताएंगे 2027, बनाएंगे पीडीए सरकार”: अखिलेश का चुनावी मंत्र
लखनऊ | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी के सभी सांसदों के साथ अहम बैठक कर 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति तय की। लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में हुई इस बैठक में 37 लोकसभा और 4 राज्यसभा सांसद शामिल हुए। अखिलेश ने स्पष्ट संदेश दिया—“37 जिताएंगे 2027, बनाएंगे पीडीए सरकार।”
मतदाता सूची और सीटवार रणनीति पर चर्चा
बैठक में सांसदों से उनके संसदीय क्षेत्रों की विधानसभा सीटों की विस्तृत रिपोर्ट ली गई। विशेष रूप से मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा हुई—कहां कितने नाम कटे, कहां विसंगतियां हैं और उसे कैसे ठीक कराया जाए। संभावित प्रत्याशियों और जमीनी स्थिति पर भी मंथन हुआ।
बैठक के बाद अखिलेश यादव ने एक्स (Twitter) पर लिखा:
“सैंतीस जिताएंगे सत्ताइस, हम मिलकर पीडीए सरकार बनवाएंगे।”
सांसदों की प्रतिक्रिया
अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि बैठक का फोकस पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को मजबूत करना था, क्योंकि इन वर्गों को “परेशान किया जा रहा है।”
सांसद आनंद भदौरिया ने दावा किया कि सपा 2027 में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में “साधु-संत सुरक्षित नहीं हैं।”
बैठक में कौन-कौन मौजूद रहा
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, प्रो. रामगोपाल यादव, सांसद डिंपल यादव, रामजी लाल सुमन, नरेश उत्तम पटेल, रूची वीरा समेत अन्य सांसद शामिल हुए।
राजनीतिक मायने
यह बैठक 2027 चुनाव से पहले सपा की पहली बड़ी रणनीतिक कवायद मानी जा रही है। पार्टी पीडीए समीकरण को केंद्र में रखकर सीटवार तैयारी और बूथ स्तर तक संगठन मजबूत करने पर काम करेगी।




