🔹 पराक्रम दिवस पर नेताजी को श्रद्धांजलि, अरुण कुमार सक्सेना बोले — आजादी में योगदान ऐतिहासिक
संभल जिले की चंदौसी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (पराक्रम दिवस) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि भारत को आजाद कराने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक रही है। उन्होंने नेताजी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार नेताजी ने आईसीएस जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा पास करने के बावजूद ब्रिटिश शासन की नौकरी छोड़कर देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष का मार्ग चुना।
मंत्री ने कहा कि नेताजी का नारा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” आज भी देशवासियों में जोश और देशभक्ति की भावना भर देता है। उन्होंने कहा कि नेताजी ने न केवल सेना बल्कि आम जनता के भीतर भी स्वतंत्रता का बिगुल फूंका, जिससे आजादी की लड़ाई को नई दिशा मिली।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का योगदान राष्ट्र के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को नेताजी के साहस, त्याग और देशभक्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए।
मंत्री ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश उनके योगदान के लिए सदैव ऋणी रहेगा और उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।




