🔹 फारबिसगंज में ईओ से दुर्व्यवहार मामले में एफआईआर दर्ज
EO Misbehavior Case Forbesganj को लेकर फारबिसगंज थाना में पांच नामजद लोगों सहित 60 से 70 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह मामला 24 जनवरी को नगर परिषद कार्यालय के बाहर हुए धरना-प्रदर्शन के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) रणधीर लाल और कर्मचारियों के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार से जुड़ा है।
यह केस नगर परिषद के सिटी मैनेजर शशि आनंद की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायत नगर परिषद की सामान्य बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय के बाद ईओ के निर्देश पर दर्ज कराई गई।
🔹 धरना प्रदर्शन के दौरान मारपीट और उकसावे का आरोप
एफआईआर के अनुसार, धरना-प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने नगर परिषद और अन्य अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाए और जनसमूह को हिंसा के लिए उकसाया।
आरोप है कि ईओ रणधीर लाल के साथ धक्का-मुक्की की गई, जिससे उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके अलावा अन्य कर्मचारियों को भी धमकाने और डराने का आरोप लगाया गया है।
🔹 पांच नामजद आरोपी, कई अज्ञात शामिल
दर्ज प्राथमिकी में जिन पांच लोगों को नामजद किया गया है, उनमें शामिल हैं —
- आदर्श गोयल
- मूलचंद गोलछा
- आयुष अग्रवाल
- संदीप कुमार डाबरीवाला
- अंकित अग्रवाल
इसके अलावा 60-70 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
🔹 नगर परिषद पर लगाए गए आरोपों को बताया निराधार
एफआईआर में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रदर्शनकारियों ने नगर परिषद पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के आरोप लगाए, जिन्हें नगर प्रशासन ने तथ्यहीन और निराधार बताया है। प्रशासन का कहना है कि संबंधित सड़क और नाला निर्माण कार्य नगर परिषद के बजाय शहरी आधारभूत विकास निगम द्वारा कराया जा रहा है।
🔹 पुलिस ने शुरू की जांच
फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने केस दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं पर कार्रवाई की जाएगी।




