Sun, Jul 6, 2025
33.7 C
Gurgaon

देवभूमि हिमाचल से कुंभ के लिए 17 को चलेगी स्पेशल ट्रेन

ऊना, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 साल बाद आयोजित हो रहे महाकुंभ के लिए देवभूमि हिमाचल से सीधी रेल सेवा शुरू की है। रेलवे विभाग ने इसके लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है ताकि कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके। हिमाचल के अंब–अंदौरा रेलवे स्टेशन से 17 जनवरी को रात 10 बजे पहली विशेष ट्रेन प्रयागराज के लिए चलेगी, जो कि रात साढ़े 10 बजे ऊना रेलवे स्टेशन से चलेगी। इस विशेष ट्रेन संख्या 04528 में जनरल, स्लीपर व वातानुकूलित श्रेणी बोगियां होंगी। जिसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। यात्री आईआरसीटीसी ऐप से ऑनलाइन या फिर स्टेशन पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।

जिसके लिए श्रद्धालुओं को प्रति स्लीपर सीट के लिए एक तरफ के 640 रुपये व एसी सीट आरक्षित करने के लिए 1700 रुपये प्रति व्यक्ति अदा करने होंगे।

इसी प्रकार वहां से वापसी में भी यही किराया रहेगा। सामान्य श्रेणी में किराया 253 रुपए के करीब है। विशेष ट्रेन में यात्रियों के लिए 16 बोगियां होंगी, जिसमें एक एसी, पांच स्लीपर व 10 जरनल डिब्बे शामिल हैं। यात्रियों की संख्या अनुसार इन डिब्बों को बढ़ाया भी जा सकता है।

बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ होगा। जिसमें देश–विदेशों से श्रद्धालु अमृत स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। यहां ऊना जिला के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन का आवागमन होने से प्रदेश वासियों को सीधा लाभ मिलेगा। समय रहते श्रद्धालु इन ट्रेनों के माध्यमसे कुंभ मेले में आवागमन कर सकेंगे। अंब अंदौरा से ये गाड़ी 17, 20 व 25 जनवरी को चलेगी। जबकि फरवरी में 9, 15 व 23 तारीख को रवाना होगी। 17 जनवरी को अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन रात 10:05 बजे चलेगी जोकि यात्रियों को अगले दिन शाम 06 बजे फाफामऊ जंक्शन स्टेशन उत्तर प्रदेश पहुंचाएगी। जबकि फाफामऊ रेलवे स्टेशन प्रयागराज से 18, 21 व 26 जनवरी ओर फरवरी माह में 10, 16 व 24 तारीख को वापस अम्ब अंदौरा के लिए चलेगी। ये ट्रेन फाफामऊ रेलवे स्टेशन से रात्रि 10:30 बजे चलेगी और अंब अंदौरा में अगले रोज शाम करीब 17:50 बजे पहुंचेगी।

बता दें कि फाफामऊ जंक्शन प्रयागराज की दूरी 12 किलोमीटर है। फाफामऊ उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज नगर उपनगर है। यहां फाफामऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन भी है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories