फतेहाबाद, 16 जनवरी (हि.स.)। भारतीय सेना दिवस के उपलक्ष्य में मनोहर मैमोरियल कॉलेज में जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एनसीसी ब्वॉयज व एनसीसी गर्ल्स यूनिट द्वारा आयोजित इस शिविर का शुभारंभ हिसार बटालियन से बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे कर्नल सुनील कटारिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने की। एनसीसी ब्वॉयज यूनिट इंचार्ज लेफ्टिनेंट एएनओ विनोद कुमार व एनसीसी गर्ल्स यूनिट इंचार्ज कैप्टन रजनी वर्मा ने मुख्यअतिथि का कॉलेज पहुंचने पर स्वागत किया। कर्नल सुनील कटारिया ने एनसीसी कैडेट्स व विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान एक मानवता की सेवा है, इसलिए दूसरों की मदद करने के लिये रक्तदान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है। हमारे द्वारा दिए गए रक्त की एक-एक बूंद कई जिंदगियों को बचाने का काम करती है। ऐसे में युवाओं को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। युवाओं को देशसेवा के लिए प्रेरित करते हुए कर्नल सुनील कटारिया ने कहा भारतीय सेना, देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय एकता की रक्षा के लिए संविधान की रक्षा करती है।
एनसीसी ब्वॉयज यूनिट इंचार्ज लेफ्टिनेंट एएनओ विनोद कुमार ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सैनिकों की सेवा और त्याग को सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। हमें उनके साहस, समर्पण और दृढ़ता की प्रशंसा करनी चाहिए। हमें यह समझना चाहिए कि वे अपनी परिश्रमित जिन्दगी में हमारी सुरक्षा और सुख के लिए निरंतर लड़ रहे हैं। अंत में अतिथियों को प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।