फतेहाबाद, 16 जनवरी (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में चोरों ने हिसार रोड स्थित एक गोदाम में घुसकर वहां से करीब सवा लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने वहां रहने वाली लेबर को कमरे में बंद कर दिया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वीरवार सुबह इस बारे में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में संतोखा कालोनी, डांगरा रोड टोहाना निवासी किरण कुमार ने कहा है कि उसका हिसार रोड पर गोदाम है। गत दिवस रोजाना की तरह शाम को वह गोदाम बंद करके घर चला गया था। देर रात करीब 2 बजे उसके चाचा के लडक़े के पास लेबर वालों का फोन आया कि गोदाम में कोई व्यक्ति घुस गया है और लेबर वाले कमरे का बाहर से दरवाजा बंद कर दिया है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और लेबर के कमरे का दरवाजा खोला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। किरण ने जब गोदाम की जांच की तो पाया कि अज्ञात चोर गोदाम से 35 किलो तांबा, 80 किलो पितल, 2 क्विंटल कास्कोट, 50 किलो ढलायी सहित करीब सवा लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए हैं। इस पर उन्होंने पहले अपने स्तर पर आसपास तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।