सहरसा, 16 जनवरी (हि.स.)। जिले के सिमरी बख्तियारपुर-सोनबरसा कचहरी मुख्य सड़क के भौरा गांव के समीप गुरुवार को बाइक दुर्घटना में एक की मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तीनों व्यक्ति के आपस में रिश्तेदार होना बताया जाता है।
मृतक बलवाहाट थाना क्षेत्र के ढोली- मोहनपुर गांव निवासी किशुन साह (52) बताया जाता है। वहीं दोनों जख्मी में जिले के बेंगहा निवासी भूटो साह (70) एवं सपटियाही गांव निवासी राहुल कुमार (28) है। घटना के संबंध में अस्पताल में इलाज रत जख्मी भूटो साह ने बताया कि वह तीनो व्यक्ति आपस मे रिश्तेदार हैं। महखड़ गांव से एक ही बाइक पर सवार हो कर सिमरी बख्तियारपुर दाह संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह भौरा गांव के समीप पहुंचे की उसकी बाइक अनियंत्रित होकर वृक्ष से टकरा गई और बाइक सड़क किनारे खेत में जा गिरी।
घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।घटना की सूचना पर भौड़ा गांव निवासी व जाप नेता पुनपुन यादव घटना स्थल पर पहुंच सभी जख्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अनुमंडल अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वही दो अन्य जख्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची बख्तियारपुर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया।