Fri, Jan 17, 2025
12.3 C
Gurgaon

आयकर विभाग की टीम का निर्माण कंपनी, रेलवे ठेकेदारों के ठिकानों पर छापा

रायपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। आयकर विभाग की टीम विभाग ने राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह निर्माण कंपनी, रेलवे ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की।

आरएसए इंफ्रा कंपनी (राधे श्याम अग्रवाल) के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस समेत उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर आईटी की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि आईटी के दर्जनभर से अधिक इस अधिकारी कार्रवाई में शामिल हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने रायपुर शहर के बाहरी हिस्से में स्थित ला विस्टा कॉलोनी में जगदीश बंसल नाम के एक बड़े ठेकेदार के यहां भी शुक्रवार की सुबह छापेमारी चल रहा है। इस ठेकेदार का काम छत्तीसगढ़ के अलावा उड़ीसा और हिमाचल प्रदेश में भी चल रहा है।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार आज सुबह करीब 7:30 बजे केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम एक महिला अधिकारी के नेतृत्व में बंसल निवास पहुंचकर जांच कर रही है। बताया जाता है कि तीन गाड़ियों में टीम पहुंची है और उनके साथ पुलिस के जवान हैं। पहले ठेकेदार मूलतः उड़ीसा के रहने वाले हैं। इस कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच की जा रही है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम संबंधित दस्तावेज खंगाल रही है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img