Fri, Jan 17, 2025
12.3 C
Gurgaon

भोपाल : पार्वती नदी पर बना 49 साल पुराना पुल धंसा, वाहनों की आवाजाही बंद, आज एक्सपर्ट करेंगे जांच

भोपाल, 17 जनवरी (हि.स.) । मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में गुरुवार आधी रात को बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित पार्वती नदी का पुल क्रैक होकर धंस गया। जिसके बाद पुल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। अब भारी वाहन भोपाल होकर करीब 50 किलोमीटर का चक्कर लगाकर जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बैरसिया एसडीएम और नरसिंहगढ़ पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पुल का निरीक्षण किया। वहीं, अब मप्र सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) के एक्सपर्ट आज शुक्रवार को इसकी जांच करेंगे। यह पुल करीब 49 साल पुराना है।

पुल धंसने की जानकारी मिलने पर बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा गुरुवार रात 9 बजे मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान दोनों ओर से बेरिकेडिंग की गई। वाहनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट किया गया है। नरसिंहगढ़ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भी पुल का जायजा लिया। पुल के दोनों ओर पुलिस तैनात है। एसडीएम शर्मा ने मप्र सड़क विकास निगम, भोपाल के संभागीय प्रबंधक को पत्र भी लिखा है। पत्र में लिखा गया कि ‘पार्वती पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल से आवाजाही के कारण जान-माल के नुकसान की आशंका है। प्रारंभिक रूप से इस ब्रिज के पिलर के नीचे बड़ा गड्‌ढा हो गया है। इसलिए जरूरी है कि नरसिंहगढ़-बैरसिया आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए।’ वहीं, आज शुक्रवार को एमपीआरडीसी की टीम मौके पर पहुंचेंगी और जांच करेगी कि ब्रिज को कितना नुकसान हुआ है। साथ ही ऑप्शनल रास्तों की भी व्यवस्था की जाएगी।

नरसिंहगढ़ के एसडीओपी भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मंगलगढ़ और बरायठा के बीच में पार्वती नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। नरसिंहगढ़ से नजीराबाद जाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल न करें। नरसिंहगढ़ से देवगढ़, कुरावर होते हुए भोपाल की तरफ की यात्रा करें। इसी प्रकार नजीराबाद से नरसिंहगढ़ आने वालों को भी उस तरफ से रोका गया है। पार्वती नदी पर बना ये पुल राजगढ़ और भोपाल जिले की सीमा पर है। यह नरसिंहगढ़ को नजीराबाद, बैरसिया, विदिशा और भोपाल से जोड़ता है। इसकी दो साल पहले ही मरम्मत की थी।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img