-जिला अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक में दी गई जानकारी
पूर्वी चंपारण,18 जनवरी (हि.स.)।जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में शनिवार को उनके कार्यालय कक्ष में जिला अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 60,918 MT धान की अधिप्राप्ति हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि 7569 MT सीएमआर राज्य खाद्य निगम द्वारा अभी तक प्राप्त किया गया है।इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते कहा कि सीएमआर केवल उच्च गुणवत्ता का ही लिया जाय। इसमें शिकायत आने पर सभी संबंधितों पर जिम्मेवारी तय करते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
जिलाधिकारी ने विगत वर्ष में वैसे पैक्सों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। जिन्होंने शत-प्रतिशत सीएमआर राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध नहीं कराया है एवं गबनग्रस्त राशि अब तक जमा नहीं कराई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि, विगत खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 में कुल 65 पैक्स डिफॉल्टर हुए थे,जिसमें से अब भी 28 पैक्स डिफॉल्टर की श्रेणी में हैं।