Wed, Feb 5, 2025
22 C
Gurgaon

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की स्लीपर बस पलटी, दो महिलाओं की मौत, 14 घायल

दौसा में जयपुर-आगरा हाईवे पर हादसा

दौसा, 5 फ़रवरी (हि.स.)। जिले से गुजर रहे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर बुधवार अलसुबह बालाहेड़ी थाना क्षेत्र के पीपलखेड़ा गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रयागराज महाकुंभ से लौटते वक्त हुए हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 14 श्रद्धालु घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए महवा जिला अस्पताल में भर्ती कर गया है। जहां से सात घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

थाना प्रभारी भगवान सहाय ने बताया कि महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस सुबह करीब 5 बजे पीपलखेड़ा गांव के पास सड़क बैठे बेसहारा गोवंश को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर ड्यूटी जाप्ता तत्काल मौके पर पहुंचा और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल महवा में भर्ती कराया। घटनाक्रम में हनुमानगढ़ व चूरू की रहने वाली दो महिलाओं की मौत हुई है, जबकि हरियाणा के सिरसा, चूरू व हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले 14 श्रद्धालु घायल हुए हैं।

अलसुबह हुए घटनाक्रम में धमाके की आवाज सुनकर पीपलखेड़ा गांव के ग्रामीण मदद के लिए मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। एकाएक हुए हादसे से बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। लोगों ने घायल श्रद्धालुओं को को बस से बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

दाे की मौत, 14 घायल

पुलिस ने बताया कि हादसे में सुंदर देवी जाट (50) हरिपुरा थाना संगरिया जिला हनुमानगढ़ और भंवरी देवी शर्मा (65) निवासी सरदारशहर चुरु की मौत हो गई। जबकि हनुमानगढ़ जिले के रावतसर निवासी संतोष स्वामी (60), सरोज देवी शर्मा (50), कमल शर्मा (28), पार्वती शर्मा (55), द्रौपदी देवी जोशी (45), हरियाणा के सिरसा जिले के नीमला निवासी गिरधारी जाट (58), उर्मिला जाट (50), शकुंतला देवी जाट (60), परमेश्वरी देवी (65), हनुमानगढ़ जिले के गोगामेडी बरवाडी निवासी शरबती देवी स्वामी (65), मोहनलाल भार्गव (28) निवासी बिसरासर हनुमानगढ़, केसर देवी स्वामी (40) भगवानसर नोहर, राधा शर्मा (45) निवासी छोटड़िया रतनगढ़ चुरु और पार्वती देवी जाट (60) सिद्धार्थपुरा तारानगर घायल हो गए।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img