in Punjab : पुलिस ने मिट्टी में दबे आठ ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद कर देश में चल रहे
एक बड़े इंटरनेशनल हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश कर दिया।
जांच में सामने आया कि गैंगस्टर मनदीप, जो सोनू खत्री गैंग से जुड़ा है,
अमेरिका बैठे जसप्रीत जस्सा के इशारों पर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार मंगवाता था।
इन हथियारों को कार्बन पन्नी में लपेटकर ड्रोन से भारत में गिराया जाता था,
और इस बार की फाइनल डिलीवरी दिल्ली में होनी थी।
सूत्रों के अनुसार, यह नेटवर्क ISI की मदद से लो-फ्लाइंग ज़ोन में लगातार हथियार और ड्रग्स गिराता रहा,
जिससे सीमा सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
दिल्ली धमाके के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब बॉर्डर पर विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है,
क्योंकि ऑपरेशन में और बड़े नाम सामने आने की आशंका है।




