अंबिकापुर, 30 मई (हि.स.)। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरी में गुरुवार दो भाइयों के साथ नहाने गई पांच वर्षीय मासूम की डूबने से मौत हो गई। बहन को डूबता देख दोनों भाई भाग निकले और किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। शाम को जब बांध में बच्ची का शव तैरता हुआ ग्रामीणों ने देखा तब इसकी जानकारी परिजनों को मिली। इधर घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेजवाया, लेकिन देर शाम होने के कारण पोस्टमार्टम आज शुक्रवार दोपहर को हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर रजपुरी निवासी धनेश्वर गोंड़ की पांच वर्षीय मासूम गुड्डी अपने दो भाईयों अनुराग (8 वर्ष) और रामसिंह (6 वर्ष) के साथ खेलने गई थी। वे खेलते हुए बांध पहुंच गए और नहाने लगे। नहाने के दौरान गुड्डी बांध के गहरे पानी में डूब गई। उसे बचाने में असमर्थ भाई वहां से भाग निकले। उन्होंने डर के कारण घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया।
शाम होते ही बांध के आसपास पहुंचे ग्रामीणों ने बच्ची का शव बांध में तैरता देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। गुड्डी के काफी देर से लापता होने के कारण परेशान घरवाले मौके पर पहुंचे और परिजनों ने शव को बाहर निकाला। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली। इधर, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शाम हो जाने के कारण शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जा सका। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मृत बच्ची गुड्डी के पिता धनेश्वर गोंड़ 6 माह से लापता है। वह अपने साथियों के साथ कमाने के लिए तमिलनाडु गया था, जहां वह साथियों से बिछड़ गया। छह माह से उसका पता नहीं चल सका है। परिजनों को आशंका है कि उसे कहीं बंधुआ मजदूर बना लिया गया है। परिजनों ने प्रशासन से धनेश्वर गोंड़ की तलाश करने की भी अपील की है।




