सोनीपत, 20 मार्च (हि.स.)। सोनीपत जिले के गोहाना में बरोदा रोड पर स्थित भूषण लकड़ी
के आरे में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। प्राथमिक जांच के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट
से शुरू हुई, जो लकड़ी के बुरादे में चिंगारी सुलगने के कारण तेजी से फैल गई। सुबह
लगी इस आग ने पूरे आरे को अपनी चपेट में ले लिया और पास के एक बैंक्वेट हॉल तक पहुंच
गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। आरे में रखी
लाखों की लकड़ी जलकर राख हो गई, जबकि बैंक्वेट हॉल में एसी और अन्य सामान भी नष्ट हो
गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची
और आग पर काबू पाने में जुट गईं। तंग गलियों के कारण दमकल कर्मियों को गाड़ियां
ले जाने में खासी परेशानी हुई। पानी की कमी ने भी चुनौती बढ़ाई। स्थानीय लोग भी आग
बुझाने में मदद कर रहे हैं। गोहाना नगर परिषद अध्यक्ष रजनी विरमानी के पति राजू विरमानी
ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि लकड़ी के आरे में आग तेजी
से फैलने की आशंका रहती है, और इस बार भी ऐसा ही हुआ। भूषण का यह आरा बरोदा रोड पर
कई साल पुराना था, जिसे उनकी दूसरी पीढ़ी संभाल रही थी। हाल के वर्षों में कारोबार
में गिरावट के बावजूद, इस आग से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ। राहत की बात यह रही
कि कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।