हुगली, 31 मार्च (हि. स.)। एक ओर सोमवार को ईद की खुशी का मौका था, तो दूसरी ओर चैत्र का गाजन पर्व भी चल रहा था। चैत्र माह के दौरान हजारों भक्त गाजन के लिए तारकेश्वर मंदिर में आते हैं। सोमवार का दिन होने के कारण तारकेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ थी। भगवान शिव का जलाभिषेक करने दूर–दूर से भक्त पहुंचे थे। इस दौरान मुस्लिम युवकों का एक समूह मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों की प्यास बुझाने के लिए शर्बत के साथ आगे आया।
सोमवार सुबह से ही तारकेश्वर-आरामबाग क्षेत्र के मुस्लिम मोहल्लों में पूरे जोश के साथ नमाज अदा की जाने लगी। नमाज के बाद तारकेश्वर के बागबाड़ी इलाके के मुस्लिम युवाओं के एक समूह ने भीषण गर्मी में पहुंचे तीर्थयात्रियों की शरबत से प्यास बुझाई।
सुबह से ही बड़ी संख्या में तीर्थयात्री वैन और मेटाडोर में सवार होकर तारकेश्वर पहुंचते देखे गए। इस दौरान एक दल मुस्लिम युवाओं ने श्रद्धालुओं को शरबत पिलाई। तारकेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं ने चिलचिलाती गर्मी में इस पहल की सराहना की है। दूसरी ओर, ईद के खुशनुमा माहौल में मुस्लिम युवा भी यह काम करके खुश हैं।