बोकारो, 4 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त विजया जाधव ने विस्थापित अप्रेंटिस संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प में एक व्यक्ति के मौत मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच
कमेटी गठित की है।
कमेटी में अनुमण्डल पदाधिकारी,चास प्रांजल ढ़ांडा कमेटी की अध्यक्षता करेंगी। कमेटी में बतौर सदस्य पुलिस उपाधीक्षक, नगर, बोकारो और कार्यपालक दण्डाधिकारी बोकारो जया कुमारी शामिल हैं।
उपायुक्त ने गठित कमेटी को गुरुवार को घटित पूरे घटनाक्रम की जांच बीएसएल प्रशासनिक भवन में लगे सीसीटीवी फुटेज और मीडिया से प्राप्त फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के माध्यम से करते हुए विस्तृत जांच प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि बीएससिटी थानान्तर्गत बीएसएल के प्रशासनिक भवन के समक्ष विस्थापित अप्रेन्टीस संघ की ओर से गुरुवार को अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन करने और धरना-प्रदर्शन के दौरान विस्थापित संघ एवं सीआईएसएफ बलों के बीच हुई झड़प में विस्थापित संघ के एक व्यक्ति प्रेम कुमार महतो की मौत हो गई थी।