मीरजापुर, 23 मार्च (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के बजटा गांव के चकिया चौराहे पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र के सुरवां दलापुर गांव निवासी 56 वर्षीय शहाबुद्दीन किसी काम से भदोही जिले के गोपीगंज बाजार गए थे। रात में घर लौटते समय नएपुर चौराहे की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहे उनके 21 वर्षीय बेटे रियाजुल हक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शहाबुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं घायल शहाबुद्दीन को पास के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।