जौनपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। बरसठी थाना क्षेत्र के बंजारी तेजगढ़ गांव के पास सोमवार रात ब्रह्म बाबा पर स्थित कई मूर्तियाें को क्षतिग्रस्त किया है। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों के देखने पर गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। मंदिर की मूर्तियों के खंडित होने की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी में जुट गई।
गांव में कई सालों से स्थित हिंदू आस्था से जुड़े देवी-देवताओं की मूर्ति बंजारी गांव में बंधवा जमालापुर मार्ग पर ब्रह्मबाबा के मंदिर पर स्थापित किया गया है। इस पर सुबह टहलने निकले लोगों की नजर पड़ी तो मूर्ति क्षतिग्रस्त अवस्था में देख हल्ला मच गया। धीरे-धीरे गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचने लगे। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षतिग्रस्त मूर्तियों में मां दुर्गा, बजरंग बली, शेखावत वीर, पहलवान वीर बाबा की मूर्ति यहां स्थापित है। अराजकतत्व ने कुछ मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। गांव के कपिल ने पुलिस को घटना के बारे में अवगत कराया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्का चौकी इंचार्ज रामभवन यादव ने बताया कि जांच में मुन्ना गौतम का नाम निकलकर सामने आ रहा है। वह अपने ससुराल आया था। उसी के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।